राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Case in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार, 252 नए मामले...केवल जयपुर में 185 संक्रमित - covid-19 infection

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना (Rajasthan Corona Virus Case) के 252 नए मामले सामने (252 New Corona Cases Found in Rajasthan) आए हैं. जबकि सर्वाधिक संक्रमण के (Corona Blast In Jaipur) 185 मामले राजधानी जयपुर में देखने को मिले हैं.

185 New Corona Cases Found in Rajasthan
राजस्थान में मिले 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Dec 30, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 9:24 PM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Virus Case) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जहां गुरुवार को राजधानी जयपुर में एक बार फिर रिकॉर्ड कोविड-19 के मामले देखने को मिले हैं. वहीं, दिसंबर माह में प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination in Rajasthan) दर्ज किया गया है.


गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के (252 New Corona Cases Found in Rajasthan) 252 नए मामले देखने को मिले हैं. जहां जयपुर में 185 मामले सामने आए हैं, तो वहीं अजमेर से 11, अलवर से 7, बीकानेर से 7, गंगानगर से 1, जोधपुर से 24, कोटा से 9, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 3, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 773 पहुंच गई है.

पढ़ें : Corona in Rajasthan Jails: प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, बजी खतरे की घंटी

बीते 4 दिनों की बात करें तो राजधानी जयपुर में (corona cases in jaipur) कोविड-19 संक्रमण के 391 मामले सामने आए हैं. जयपुर के मानसरोवर से 23, मालवीय नगर से 16, वैशाली नगर से 19 और लाल कोठी इलाके से सर्वाधिक 13 मामले गुरुवार को देखने को मिले हैं. इसी बीच दिसंबर माह में कोरोना टीकाकरण के मामलों में भी इजाफा हुआ है.

अगस्त माह के बाद दिसंबर माह में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. अगस्त महीने में जहां 1 करोड़ 20 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया गया था, तो वहीं दिसंबर माह के 29 दिनों में 1 करोड़ 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 90 फीसदी लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 73 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

जोधपुर में 24 मामले, तीन बैंक कर्मी...

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के साथ ही जोधपुर में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैंच गुरुवार को शहर में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ा दी है. हालांकि, ​राहत की बात यह है कि इनमें सभी रोगी स्वस्थ्य हैं. जोधपुर में वर्तमान में 44 एक्टिव केस हैं, जिनमें एक रोगी सरकारी अस्पताल में भर्ती है. उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि नए रोगियों में ज्यादातर कांटेक्ट ट्रेसिंग से जुड़े लोग हैं.

बुधवार को भी पॉजिटिव आए 23 मामलों के कांटेक्ट वाले आज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें तीन बैंककर्मी भी हैं. अब तक पंजब नेशनल बैंक के 12 कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं. विभाग की टीमें सभी रोगियों की निगरानी कर रही है. इसके अलावा शहर की पॉश आवासीय कॉलोनी उम्मेद हैरिटेज में भी रेागियों की संख्या बढ़ रही है. यहां भी गुरुवार केा दो नए मामले आए हैं. ज्यादातर बाहर से आने वाले लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. जोधपुर में बढ़ते रोगियों की संख्या के साथ ही प्रतिदिन नमूनों की संख्या भी बढ़कर 1300 हो गई है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details