जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण ने यू टर्न ले लिया है. यानी प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश से संक्रमण के 250 नए मामले देखने को मिले हैं. राजस्थान में 250 नए केस दर्ज होने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 22 हजार 969 पहुंच गया है.
वहीं बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत भी इस बीमारी से दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 2790 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. रविवार को जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, राजसमंद और उदयपुर जिले से सबसे अधिक संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 12, अलवर से 3, बांसवाड़ा से 7, बारां से 7, बाड़मेर से 2, भीलवाड़ा से 24, बीकानेर से 4, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 3, धौलपुर से 2 केस दर्ज हुए हैं.