जयपुर. अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो एक बार जयपुर एयरपोर्ट का शेड्यूल जरूर जान लें, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो एयरलाइंस के द्वारा 31 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. जिनमें से 25 फ्लाइटें संचालित हुई और 6 रद्द रहीं.
बता दें 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. 25 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. लेकिन उसमें से मात्र 12 ही फ्लाइटें संचालित हुई थीं और 8 फ्लाइटें रद्द रहीं थी. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है, तो एयरलाइंस के द्वारा भी कुछ रूटों पर फ्लाइट संचालन के द्वारा नए प्रस्ताव भी दिए जा रहे हैं.
बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 16 में से 13 फ्लाइट संचालित हुईं. इसके साथ ही स्पाइसजेट की जयपुर एयरपोर्ट से आज 8 में से 7 फ्लाइट संचालित हुईं. वहीं जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की शेड्यूल की 2 में से फ्लाइट संचालित रहीं. इसके साथ ही गो एयर की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से आज गो एयर की दोनों फ्लाइटें संचालित हुईं और एयर एशिया की भी आज 3 में से 2 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हुईं.
10 अक्टूबर के बाद बढ़ने लगेगा यात्री भार
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्र और वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अभी जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पूर्ण रूप से नहीं चल पा रहा है. पहले के मुकाबले 50% फ्लाइट भी जयपुर से संचालित नहीं हो पा रही हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि 10 अक्टूबर तक फ्लाइट के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. हालांकि उसके बाद दिवाली का सीजन शुरू हो जाएगा और आमजन बड़ी संख्या में अपने घरों का रुख भी करेंगे. ऐसे में 10 अक्टूबर बाद एयरलाइंस कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट संचालित करेगी और जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट भी चलाई जा सकती हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रही रद्द