जयपुर. जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक दिवस शुक्रवार को जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति भाव से मनाया. इस मौके पर कोरोना गाइडलाइन और दिशा निर्देशों की पालना करते हुए शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में नित्य नियम पूजा सहित धार्मिक आयोजन किए गए.
इस दौरान मंदिरों में नित्याभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई. पूजा के दौरान ज्ञान कल्याणक श्लोक '' शुकलदशैं वैशाख दिवस अरिघात चतुक छय करना। केवल लहि भवि भवसर तारे, जजोंचरन सुख भरना।। '' बोलकर ज्ञान कल्याणक अर्घ्य चढ़ाया गया.
पढ़ें:बाड़मेर: धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी, ये है वजह...
वहीं, मंदिरों में आयोजित धार्मिक आयोजनों का श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन लाभ उठाया. इसके साथ ही दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बन्द होने के कारण कई श्रद्धालुओं की ओर से घरों में ही पूजा अर्चना कर ज्ञान कल्याणक दिवस मनाया गया. इसके अलावा शहर के कई घरों में ही पूजा अर्चना कर ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इसपर महाआरती के बाद इसका समापन किया गया.
राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन 10 जून तक बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 15 दिन और लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया. विशेषज्ञों से मिले सुझाव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब मंत्रियों से लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आज गृह विभाग की ओर से लॉक डाउन की अवधि को 10 जून तक बढ़ाने की नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है.