जयपुर.केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के विरोध में राजस्थान की 247 मंडियां अगले चार दिन बंद रहेंगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही कहा है कि इसके बाद भी केंद्र सरकार अध्यादेश वापस नहीं लेती है तो कारोबारियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मामले को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि उत्पादन, व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश का विरोध प्रदेशभर के मंडी कारोबारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के तहत यदि कोई व्यापारी मंडी में रहकर व्यापार करता है तो उसे लाइसेंस भी लेना होगा. साथ ही मंडी से जुड़े सभी टैक्स और कर भी अदा करने होंगे. जबकि अनाज मंडी के बाहर यदि कोई इसी तरह का व्यापार करता है तो उसे ना तो लाइसेंस लेने की जरूरत होगी और ना ही मंडी से जुड़े टैक्स देने होंगे.