जयपुर.शनिवरा को प्रदेश में247 अनाज मंडियां बंद रहीं. जिसपर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार मंडियों पर लगाया गया 2% टैक्स वापस नहीं लेती तब तक किसी भी मंडी में काम वापस शुरू नहीं होगा.
दरअसल, इस टैक्स के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने प्रदेशभर में 5 दिन मंडियां बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद आज तीसरे दिन भी प्रदेश की किसी भी अनाज मंडी में कामकाज नहीं हुआ.
कल मुहाना फल-सब्जी मंडी रहेगी बंद
मुहाना फल सब्जी मंडी भी कल पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में एक मंडी कारोबारी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने निर्णय लिया है और कहा है कि रविवार और बुधवार को सब्जी मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रखा जाएगा.
इस दौरान मंडी को सैनिटाइज करवाया जाएगा. मंडी में कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 3 दिन में कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोग काफी कम संख्या में फल सब्जियां खरीदने पहुंच रहे हैं उसके बाद पिछले 2 दिन से फल और सब्जी के भाव स्थिर हैं.