जयपुर.मलमास में भी आवासन मंडल की संपत्ति खरीदने के लिए खरीदारों का उत्साह बरकरार है. इस बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन और अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना में 246 संपत्तियां बिकीं. जिससे मंडल को 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. राजस्थान आवासन मंडल की आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियां मलमास और कोविड-19 महामारी के दौर में भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
इस बुधवार को 221 आवासीय संपत्तियों और 25 व्यावसायिक संपत्तियों का बेचान किया गया. जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 32 संपत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 6 करोड़ 67 लाख का राजस्व मिला. वहीं जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 50 संपत्तियों से 6 करोड़ 64 लाख राजस्व मिला. इसके अलावा कोटा वृत्त में 29 संपत्तियों से 1 करोड़ 82 लाख, बीकानेर वृत्त में 88 संपत्तियों से 8 करोड़ 45 लाख, उदयपुर वृत्त में 24 संपत्तियों से 4 करोड़ 68 लाख और अलवर में 23 संपत्तियों से 3 करोड़ 24 लाख रुपए का राजस्व मिला है.