राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मलमास के बुधवार को भी बिकीं 246 संपत्तियां, हाउसिंग बोर्ड को मिला 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व - राजस्थान आवासन मंडल

मलमास में भी आवासन मंडल की संपत्ति खरीदने के लिए खरीदारों का उत्साह बरकरार है. इस बुधवार नीलामी उत्सव ई बिड सबमिशन और अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना में 246 संपत्तियां बिकीं, जिससे मंडल को 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

properties sold of housing board, malmas in jaipu
हाउसिंग बोर्ड को मिला 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व

By

Published : Dec 30, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर.मलमास में भी आवासन मंडल की संपत्ति खरीदने के लिए खरीदारों का उत्साह बरकरार है. इस बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन और अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना में 246 संपत्तियां बिकीं. जिससे मंडल को 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. राजस्थान आवासन मंडल की आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियां मलमास और कोविड-19 महामारी के दौर में भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

इस बुधवार को 221 आवासीय संपत्तियों और 25 व्यावसायिक संपत्तियों का बेचान किया गया. जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 32 संपत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 6 करोड़ 67 लाख का राजस्व मिला. वहीं जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 50 संपत्तियों से 6 करोड़ 64 लाख राजस्व मिला. इसके अलावा कोटा वृत्त में 29 संपत्तियों से 1 करोड़ 82 लाख, बीकानेर वृत्त में 88 संपत्तियों से 8 करोड़ 45 लाख, उदयपुर वृत्त में 24 संपत्तियों से 4 करोड़ 68 लाख और अलवर में 23 संपत्तियों से 3 करोड़ 24 लाख रुपए का राजस्व मिला है.

यह भी पढ़ें-भाजपा संगठन में फूंकी जाएगी जान...16 प्रकोष्ठ व 23 विभागों में होंगी नियुक्तियां

बता दें कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन में शामिल आवासों की जानकारी देने के लिए मंडल ने अपनी संपत्तियों के बाहर हेल्पडेस्क भी स्थापित किए हुए हैं. इन हेल्पडेस्क पर मंडल के अधिकारी क्रेताओं को योजना और संबंधित आवासों की समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही मंडल द्वारा क्रेताओं के लिए शनिवार और रविवार को मौका दिखाने की भी विशेष व्यवस्था रहती है. बुधवार नीलामी उत्सव ई बिड सबमिशन में 2204 आवासों को 50% तक की छूट पर विक्रय के लिए जोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details