जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला है. हवाई मार्ग से लेकर रेल यातायात और सड़क मार्ग भी सामान्य नहीं हो पा रहा है. हालांकि हवाई मार्ग में कुछ प्रतिशत तक कि अब बढ़ोतरी देखने को मिली है.
जयपुर एयरपोर्ट पर 28 में से 24 फ्लाइट ने भरी उड़ान जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शेड्यूल की बात की जाए तो गुरुवार को कुल 28 फ्लाइट का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी किया गया था, लेकिन गुरुवार को 4 फ्लाइट रद्द कर दी गई. जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की बात की जाए तो गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की सभी 14 फ्लाइट संचालित हुई. साथ ही स्पाइस जेट की 6 में से 5 फ्लाइट संचालित हुई.
पढ़ें-राफेल इंडक्शन समारोह में स्वदेशी विमान तेजस व सारंग का शौर्य, देखें वीडियो
वहीं, एयर इंडिया की बात की जाए तो 4 में से एक फ्लाइट संचालित हुई. गो एयर की 2 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हुई. जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को मुंबई की दोनों फ्लाइट संचालित हुई. इस समय जयपुर एयरपोर्ट में सबसे अधिक यात्री भार मुंबई की फ्लाइट में देखा जा रहा है.
ये फ्लाइट हुई रद्द...
- स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी 8714
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 91-844
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 91-644
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 91-687
- आगरा की फ्लाइट 20 दिन से रद्द
वहीं, एयर इंडिया के आगरा की फ्लाइट लगातार रद्द चल रही है. फ्लाइट संख्या 9i -687/688 पिछले 20 दिनों से रद्द है. एयरलाइन प्रबंधन की ओर से फ्लाइट को पिछले 20 दिनों से कम यात्री भार होने का हवाला देकर रद्द किया जा रहा है, जिससे जयपुर से आगरा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.