जयपुर.प्रदेश में करोना का असर खतम होने का का नाम नहीं ले रहा है. जिसका असर आज पूरे देश में देखा जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. कोरोना की वजह से हवाई मार्ग से लेकर रेल यातायात और सड़क मार्ग भी सामान्य नहीं हो पा रहा है. हालांकि हवाई यात्रा में कुछ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
बता दें कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट से दोबारा डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट संचालित हुई थी, लेकिन अब फ्लाइटों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरपोर्ट से 27 फ्लाइटों का शेड्यूल तैयार किया गया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 24 प्लाइट ही उड़ान भर पाई हैं.
संचालित की गई फ्लाइटें…
- इंडिगो की 12 फ्लाइट संचालित
- स्पाइसजेट की 7 में से 6 फ्लाइट संचालित
- एयर एशिया की 1 फ्लाइट संचालित
- गो एयर की 2 फ्लाइट संचालित
- एयर इंडिया की 5 में से 3 फ्लाइट की गई संचालित