राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - ब्लैक फंगस

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

By

Published : May 24, 2021, 10:17 AM IST

जयपुर. राजस्थान में धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश से संक्रमण के 6521 नए मामले देखने को मिले हैं और 113 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 7703 कुल मरीज दम तोड़ चुके हैं. राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,16,042 हो गया है. रविवार को प्रदेश से 16,520 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,12,218 रह गई है.

प्रदेश में कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें :Rajasthan Corona Update : यहां जानें कहां कितने मामले

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहर सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटिलेटर्स
अजमेर 279 437 23 09
जयपुर 2380 1523 202 32
जोधपुर 525 785 19 08
उदयपुर 15121 355 37 136
बीकानेर 571 476 30 21
भरतपुर 180 336 44 12
कोटा 500 471 89 12

113 की मौत, जयपुर में सबसे अधिक...

बीते 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण से 113 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 27 मौत दर्ज की गई है. जोधपुर में 8, उदयपुर में 11, अजमेर में 4, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ में 2, चूरू में 7, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 1, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 4, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 2, टोंक में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details