राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

23rd Youth National Volleyball Championship : दिलीप दास को पुरुष और रितु बिजारणिया को राजस्थान महिला वॉलीबॉल टीम की कमान - Jaipur Latest News

23वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (23rd Youth National Volleyball Championship) का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा. राजस्थान वॉलीबाल संघ ने चैंपियंनशिप में भाग लेने के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों की घोषणा कर दी है. दिलीप दास को पुरुष टीम का और रितु बिजारणिया को महिला वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है.

Rajasthan Volleyball Team
राजस्थान वॉलीबाल महिला और पुरुष टीम

By

Published : Apr 10, 2022, 7:10 PM IST

जयपुर: 23वीं यूथ नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप (23rd Youth National Volleyball Championship) का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा. राजस्थान वॉलीबॉल संघ ने चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरुष और महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसके तहत दिलीप दास को पुरुष टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, रितु बिजारणिया को महिला वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है.

राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि इस बार यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रुद्रपुर उत्तराखंड में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 16 अप्रैल तक किया जाएगा, जहां देश भर की टीमें भाग लेने पहुंचेंगी. इसी के तहत राजस्थान ने पुरुष और महिला टीम भी घोषित कर दी गई है. रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान वॉलीबॉल संघ एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों ही वर्गों की टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा दोनों ही टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि दोनों ही टीमें मेडल के साथ राजस्थान लौटेंगी.

पुरुष टीम:-दिलीप दास (कप्तान), दुष्यन्त सिंह जाखड़, संदीप, अमित, रमिम खान, सोनू पूनिया, सौम्य पारीक, रविन्द्र गौड़, आशुतोष शर्मा, असीम काजला, सूर्यप्रकाश बंजारा, देवेन्द्र सिंह. वहीं,
टीम के प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा हैं.

महिला टीम:- रितु बिजारणिया (कप्तान) मनीषा चौधरी, नीतू धायल, विशाखा, निशा, मनीषा धनकड़, सलोनी यादव, प्रिया चौधरी, चेल्सी प्रमोद, बिंदु कंवर, सोनू कुमारी
प्रशिक्षक शैलेश कुमार, प्रभु लाल जाट, श्योनारायण, विद्याधर सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details