जयपुर: 23वीं यूथ नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप (23rd Youth National Volleyball Championship) का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा. राजस्थान वॉलीबॉल संघ ने चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरुष और महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसके तहत दिलीप दास को पुरुष टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, रितु बिजारणिया को महिला वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है.
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि इस बार यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रुद्रपुर उत्तराखंड में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 16 अप्रैल तक किया जाएगा, जहां देश भर की टीमें भाग लेने पहुंचेंगी. इसी के तहत राजस्थान ने पुरुष और महिला टीम भी घोषित कर दी गई है. रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान वॉलीबॉल संघ एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों ही वर्गों की टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा दोनों ही टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि दोनों ही टीमें मेडल के साथ राजस्थान लौटेंगी.