राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पांच बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर होगी भर्ती...परीक्षा ऑनलाइन करवाने की तैयारी - बिजली कंपनी जयपुर

जयपुर में पांच बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर भर्ती के लिए इस साल आवेदन लिए गए थे. जिसके बाद अब ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस और आयु में छूट का लाभ देने की घोषणा के चलते नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे.

rajasthan latest news  jaipur latest news
पांच बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर भर्ती

By

Published : May 24, 2021, 10:12 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी, सूचना सहायक और कनिष्ठ लेखाकार सहित अन्य के 2370 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे. ईडब्ल्यूएस वर्ग को आयु सीमा और फीस में छूट देने के कारण अब इन पदों के लिए नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे. सरकार ने नए सिरे से आवेदन लेने की तैयारी शुरू कर दी है, जो अभ्यर्थी पहले से आवेदन कर चुके हैं. उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा.

इस बार बिजली कंपनियों ने तय किया है कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान से बाहर दूसरे राज्यों में सेंटर नहीं दिए जाएंगे. पिछले दिनों बिजली कंपनियों के आवेदन के समय दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र देने के विकल्प देने को लेकर काफी विरोध हुआ था. तब मुख्यमंत्री ने प्रदेश से बाहर परीक्षा आयोजित नहीं कराने के भी निर्देश दिए थे. इन पदों के लिए प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों की ओर से फरवरी और मार्च महीने में आवेदन लिए गए थे.

पढ़ें:Exclusive: राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी को लेकर नोडल अधिकारी रवि जैन ने कही बड़ी बात

वहीं, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की थी. ऐसे में अब नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द नए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. विभाग ने स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले सामान्य श्रेणी के हिसाब से फीस जमा कराई हो और अब यदि ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आवेदन करते है तो फीस भी समायोजित की जाएगी.

इसके साथ ही ज्यादा फीस आने की स्थिति में अभ्यर्थियों के खाते में फीस वापस लौटाई जाएगी. इन पदों के लिए नए सिरे से आवेदन लिए जाने की वजह से अब बिजली निगम की भर्ती में सात लाख से अधिक आवेदन होने की संभावना है. आयु सीमा में छूट दिए जाने से तीन लाख से अधिक आवेदन होने की संभावना है. परीक्षा ऑनलाइन करवाने तैयारी की जा रही है.

भिवाड़ी पुलिस भर्ती-2019 का परिणाम घोषित

भिवाड़ी पुलिस भर्ती-2019 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. जिसमें 149 अभ्यर्थी आरक्षित अनारक्षित वर्ग से उत्तीर्ण हुए हैं तो वहीं 3 अभ्यर्थियों को स्पोर्ट कोटे से लिया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि महामारी के संकट भरे दौर में जहां चारों तरफ निराशा ही निराशा दिखाई पड़ रही है. ऐसे दौर में 152 परिवारों के लिए आज का दिन बेहद हंसी खुशी और सौभाग्य का दिन है.

Last Updated : May 24, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details