जयपुर.राजस्थान में धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 233 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं डूंगरपुर और जयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में शनिवार को 233 नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 321356 पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 8, अलवर से 1, बांसवाड़ा से 8, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 10, बीकानेर से 1, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 6, डूंगरपुर से 58 नए केस मिले हैं.