राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2, 314 नए मामले दर्ज, 70 मरीजों की हुई मौत - राजस्थान में कोरोना संक्रमण मामले

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 2314 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 70 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार 162 हो चुकी है.

jaipur news  rajasthan new
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2, 314 नए मामले दर्ज

By

Published : May 29, 2021, 8:49 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिल रही है. शनिवार को संक्रमण के 2, 314 नए मामले देखने को मिले हैं और 70 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से कुल 8, 251 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,36,162 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 56, 628 रह गई है.

राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जयपुर से 401 जोधपुर में 171, उदयपुर में 137 अलवर में 178, अजमेर में 68. बांसवाड़ा में 24, बारा में 19, बाड़मेर में 90, भरतपुर में 40, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 95, बूंदी में 21, चितौड़गढ़ में 43, चूरू में 92, दोसा में 6, धौलपुर में 10, डूंगरपुर में 18, गंगानगर में 101, हनुमानगढ़ में 112, जैसलमेर में 99, जालौर में 11, झालावाड़ में 21, झुंझुनू में 85, करौली में 17, कोटा में 69, नागौर में 37, पाली में 63, प्रतापगढ़ में 23, राजसमंद में 45, सवाई माधोपुर में 15, सीकर में 92, सिरोही में 25, टोंक में 43 संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2, 314 नए मामले दर्ज

पढ़ें:गहलोत को चौतरफा घेरने की तैयारी...बीजेपी का डिजिटल वार, महिला मोर्चा सड़क पर

70 मरीजों की मौत

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 70 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. सबसे अधिक जयपुर में 13 मौत जोधपुर में 6, उदयपुर में 6, अजमेर में 3, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 2, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 2, राजसमन्द में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 2, सिरोही में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details