जयपुर. प्रदेश में कम हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजो में बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पहले कोरोना की इंजेक्शन की कमी का सामना आमजन को करना पड़ रहा था तो अब ब्लैक फंगस को लेकर ऐसे ही मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
कल गहलोत ने PM मोदी को किया था Tweet...आज जयपुर पहुंची Black Fungus के इंजेक्शन की खेप - राजस्थान में ब्लैक फंगस
जयपुर में शनिवार को ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन की खेप को विशेष विमान से मुंबई से भी मंगवाया गया है. कुल 23 सौ वायल मुंबई से चार्टर्ड विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है.
बता दें चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शनों को विशेष विमान से मुंबई से भी मंगवाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मुंबई से जयपुर इंडिगो के चार्टर विमान से पहुंचे हैं. यह विशेष विमान 5 बजे सांगानेर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचा है. इसके जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान आईएएस अधिकारी टीना डाबी और निदेशक आरएमएससीएल (RMSCL) आलोक रंजन जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
पढ़ेंःCorona की दूसरी लहर में हुई मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी हैंः भंवर जिंतेंद्र सिंह
इस दौरान पुलिस और सीआईएसएफ के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों को जयपुर एयरपोर्ट की स्टेट हैंगर से सीएमएचओ ऑफिस के लिए भी रवाना कर दिया गया है. इस दौरान आलोक रंजन ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ब्लैक फंगस के केसों में बढ़ोतरी होने के बाद से लगातार यह चिंता का विषय बन गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द इसके इंजेक्शन को मंगाने की बात भी कही थी. जिसके बाद शनिवार को 1 हजार वायल मुंबई से चार्टर्ड विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है. आज कुल 2300 वायल जयपुर पहुंची है.