जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. बता दें कि अब तक कुल 16,962 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 04 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अब तक 1159 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
राजधानी के 37 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट- 1957, कालाबाजारी व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक कुल 501 मामले दर्ज किए गए हैं.
ड्रोन कैमरों से निगरानी