जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लग्जरी वाहन, कंप्यूटर, लैपटॉप, विदेश में कॉल करने के लिए प्रयोग में लिया जा रहा सर्वर, सॉफ्टवेयर और दर्जनों मोबाइल बरामद किए गए हैं. कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा राजधानी के शिप्रा पथ और श्याम नगर थाना इलाके में दो कॉल सेंटर पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से अमेरिका के नागरिकों को फोन कर सस्ती दरों पर लोन देने का झांसा देकर प्रतिमाह 30 से 40 लाख रुपए ठगी करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से श्याम नगर थाना इलाके में रानी सती नगर में स्थित टेन इन्फोटेक आईटी सॉल्यूशन नामक कॉल सेंटर पर दबिश देकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले सरगना करण सिंह शेखावत और कुणाल शर्मा समेत कॉल सेंटर में काम करने वाले 16 लोग शामिल हैं. वहीं, आरोपियों की ओर से एक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए अमेरिका के नागरिकों का डाटा ऑनलाइन प्राप्त किया गया और फिर कॉल सेंटर के माध्यम से कॉल कर ठगी का शिकार बनाया गया. गिरफ्त में आए आरोपी सस्ती दरों पर लोन देने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस, पहली किस्त और अन्य तरीकों से वॉलमार्ट, गूगल प्ले और स्टीम आदि गिफ्ट कार्ड के माध्यम से विदेशी नागरिकों से डॉलर में भुगतान प्राप्त कर ठगी करते.