जयपुर. परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. जिसके बाद आज एक बार फिर परिवहन विभाग में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. परिवहन विभाग की ओर से एक तबादला सूची जारी की गई है. जिसके तहत 5 वरिष्ठ सहायक और 23 परिवहन निरीक्षकों के साथ एक वाहन चालक का भी तबादला किया गया है. आपको बता दें कि कल ईटीवी भारत की ओर से सबसे पहले खबर प्रसारित कर तबादलों के बारे में जानकारी दी गई थी.
विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी को जयपुर मुख्यालय से अलवर लगाया तो वहीं नरेंद्र कुमार जावा को जयपुर से बीकानेर के लिए कल की लिस्ट में तबादला किया था. जिसके बाद आज उनको फिर से जयपुर ही रहने के आदेश जारी किए हैं.