जयपुर. जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिला परिषद के सभागार में इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स की बैठक ली और इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को उनके क्षेत्र में संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रख संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कर कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण कर आदेश निकालने और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना कराने के निर्देश दिए. इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को कन्टेनमेन्ट जोन में ढिलाई न बरतने के निर्देश भी दिए गए.
जिला प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अनुसार 23 इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स नियुक्त किए गए हैं, जो कि उस क्षेत्र के संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रखते हुए संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण करेंगे.
बैठक में नेहरा ने उपस्थित इन्सीडेन्ट कमाण्डरर्स को कहा कि इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स पुलिस व चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण करेंगे. इन्सीडेन्ट कमाण्डर बीएलओ से संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन सुनिश्चित करवाएंगे. पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्र में बाजार, सार्वजनिक स्थल, समारोह में सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाने की पालना सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही इन्सीडेन्ट कमाण्डर कार्यालय से अपने क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें होम आइसोलेशन निर्देशों की पालना कराई जाए.