जयपुर.लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. जयपुर शहर में बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 16,519 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब तक 1016 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. बुधवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत 11 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 419 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
38 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू
बता दें कि राजधानी जयपुर के 38 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए 566 स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस की ओर से 448 स्थानों पर दिन में और 118 पॉइंट पर रात में नाकाबंदी की जा रही है. साथ ही अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
ये पढ़ें:चिकित्सा मंत्री यदि ऐसा बयान देंगे तो डॉक्टर्स और अधिकारी लापरवाही बरतेंगे: कालीचरण सराफ