जयपुर.सूर्य रथ सप्तमी के अवसर पर प्रदेश के सभी 33 जिलों में सूर्य नमस्कार किए गए. कार्यक्रम में गांव-ढाणी से लेकर शहर तक के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि (Tribute to Bharat Ratna Lata Mangeshkar) दी गई.
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन गोपाल सैनी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, प्रदेश संयोजक मेघ सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ा भारती और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे. इस अवसर पर गोपाल सैनी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना हमारा दायित्व है. इसके लिए सूर्य नमस्कार श्रेष्ठ योग है. जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम, पिंजरापोल गौशाला, योग भवन, आदर्श विद्या मंदिर, पतंजलि केंद्र, गायत्री परिवार केंद्रों तथा कई पार्कों में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुए.
2200 लोगों ने किए 1 लाख 22 हजार सूर्य नमस्कार :स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान के तहत आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा में 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार किया गया. 6 फरवरी सुबह 7 बजे से 7 फरवरी सुबह 7 बजे तक 24 घण्टे लगातार सूर्य नमस्कार किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्या भारती, क्रीड़ा भारती जैसे विभिन्न संगठनों के साथ सामान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया.
480 महिलाओं सहित 2200 लोगों ने 24 घण्टे में कुल 1 लाख 22 हजार सूर्य नमस्कार किए. 6 स्वयंसेवक ऐसे भी रहे जिनमें प्रत्येक ने 1 हजार सूर्य नमस्कार किए लेकिन 2 स्वयंसेवकों को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया जिनमें से एक ने ढाई हजार और दूसरे ने 2 हजार सूर्य नमस्कार अकेले लगाए. 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार को लेकर उत्साह ऐसा था कि कई बार तो स्थान कम पड़ गया और लोगों ने कतार में अपनी बारी की प्रतीक्षा की.