जयपुर. राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के तत्वावधान और जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के नेतृत्व में 21वीं राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 का आयोजन 14 से 16 मार्च तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.
जयपुर में होगी 21वीं राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि राजस्व खेल प्रतियोगिता में हर जिले से एक 35 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी. हर संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम में 20 खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा प्रतियोगिता में राजस्व विभाग शासन सचिवालय जयपुर के राजस्व विभाग की टीम, राजस्व मंडल अजमेर, अजमेर आरआरटीआई अजमेर और सभी राजस्व अपील प्राधिकारी कार्यालय की भी एक टीम, सर्व उद्देश्यीय राजस्व प्रक्षिणालय टोंक और समस्त पटवार प्रशिक्षण संस्थान की टीम, भू प्रबंध विभाग, राजस्थान जयपुर की संयुक्त टीम, उपनिवेशन विभाग बीकानेर की टीम हिस्सा लेंगी.
पढ़ें-'खाकी' का एक चेहरा ये भी, थाने के बाहर चाय बेचने वाले की बेटियों की शादी में भरा मायरा
इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 45 टीमें शामिल होगी. इनमें 1400 से अधिक खिलाड़ी खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे. जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि इस आयोजन के दौरान आउटडोर और इंडोर गेम के साथ ही एथलेटिक प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें आउटडोर में फुटबॉल, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल शूटिंग, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, लॉन टेनिस एकल, लॉन टेनिस युगल प्रतियोगिताएं होगी.
इसके अलावा 100 मीटर दौड़, चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, गोला फेक, भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. इंडोर गेम्स में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस बैडमिंटन एकल और युगल प्रतियोगिताएं होंगी. इससे पूर्व प्रतियोगिता पाली में हुई थी.