जयपुर.प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के लिए आगामी तीन चरणों में होने वाले चुनाव में प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2194 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए 244 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1950 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि दोनों जिलों में 4 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था. 8 अक्टूबर तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 417 उम्मीदवारों ने 511 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2879 उम्मीदवारों ने 3392 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2194 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत चुनावी रण में आजमाते नजर आएंगे.
उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए 2 और पंचायती समिति सदस्य के लिए 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित दोनों जिलों में कुल 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष, 12 लाख 61 हजार 45 महिलाएं और 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.