राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021: अलवर और धौलपुर जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में - राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2021

राजस्थान में होने वाले पंचयात चुनाव में अलवर और धौलपुर जिले से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे.

alwar panchayat election, Jaipur news
अलवर और धौलपुर पंचायत चुनाव के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

By

Published : Oct 11, 2021, 9:18 PM IST

जयपुर.प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के लिए आगामी तीन चरणों में होने वाले चुनाव में प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2194 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए 244 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1950 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि दोनों जिलों में 4 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था. 8 अक्टूबर तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 417 उम्मीदवारों ने 511 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2879 उम्मीदवारों ने 3392 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2194 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत चुनावी रण में आजमाते नजर आएंगे.

पढ़ें.पति, पत्नी और 'वो'ट : नाम वापस लेने कलक्ट्रेट आई थी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी..पति खींचकर घर ले गया

उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए 2 और पंचायती समिति सदस्य के लिए 13 उम्मीदवार ​निर्विरोध चुन ​लिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित दोनों जिलों में कुल 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष, 12 लाख 61 हजार 45 महिलाएं और 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अवहेलना न हो इसका ध्यान रखा जाए. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए चुनावी रैली, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.

पढ़ें.राजस्थान हाईकोर्ट को मिले पांच नए न्यायाधीश

आप को बता दे कि दोनों जिलों में 3 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. प्रथम चरण के लिए 20, द्वितीय चरण के लिए 23 और तृतीय चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details