जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 2165 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 146195 पर पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी हो गई है. सोमवार को एक बार फिर सबसे अधिक पॉजिटिव मामले जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और अजमेर जिले से आए हैं.
सबसे ज्यादा 450 केस जयपुर से सामने आए कहां से कितने मामले सामने आए?
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 112, अलवर से 190, बांसवाड़ा से 14, बारां से 11, बाड़मेर से 31, भरतपुर से 42, भीलवाड़ा से 109, बीकानेर से 273, बूंदी से 10, चित्तौड़गढ़ से 24, चूरू से 35, दौसा से 10, धौलपुर से 40, डूंगरपुर से 24, गंगानगर से 30, हनुमानगढ़ से 17, जयपुर से 450, जैसलमेर से 13, जालोर से 49, झालावाड़ से 12, झुंझुनू से 34, जोधपुर से 365, करौली से 18, कोटा से 25, नागौर से 22, पाली से 46, प्रतापगढ़ से 10, राजसमंद से 27, सवाई माधोपुर से 10, सीकर से 13, सिरोही से 24, टोंक से 28 और उदयपुर से 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1559 पहुंच गई है पढ़ें:Special: ब्लड कलेक्शन पर कोरोना की मार, गत वर्ष की तुलना में आधा हुआ ब्लड स्टोरेज
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3219068 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 3071195 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1678 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, अब तक 123421 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 122371 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक प्रदेश में 1559 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में 21215 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं. जिसमें 10266 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 पॉजिटिव दूसरे राज्यों के सामने आए हैं.
सांगानेर सबसे अधिक मामले केस
राजधानी जयपुर में सोमवार को 450 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. जिनमें सबसे अधिक 75 पॉजिटिव सांगानेर क्षेत्र से सामने आए हैं. इसके अलावा मानसरोवर से 68, मालवीय नगर से 46, झोटवाड़ा से 29, जगतपुरा से 26, गोपालपुरा से 28, दुर्गापुरा से 25, सोडाला से 16, वैशाली नगर से 13 और दूसरे क्षेत्रों से में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.