राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या 213, 17 नगर पालिकाओं में वार्ड परिसीमन का काम अभी भी लंबित - Number of Municipalities in Rajasthan

गहलोत सरकार ने 2021 में 17 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है, जिसके बाद राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या बढ़कर 213 हो गई है. वहीं, नवगठित नगर पालिकाओं में इसी साल चुनाव होने हैं, लेकिन वार्ड परिसीमन का काम अभी भी लंबित है.

राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या, Number of Municipalities in Rajasthan 2021
राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या 2021

By

Published : Sep 7, 2021, 1:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने इसी वर्ष अप्रैल में 17 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. नवगठित नगर पालिकाओं में 2021 के अंत तक चुनाव कराना प्रस्तावित है. जिसके मद्देनजर वार्ड परिसीमन का काम शुरू किया गया. 30 अगस्त तक वार्ड परिसीमन का काम पूरा किया जाना था, लेकिन निर्धारित तारीख के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम अब तक लंबित है.

पढ़ें- जिला प्रमुख-प्रधान चुनाव: आधी आबादी को मिला पूरा हक, कोई नहीं हैं अनपढ़

राज्य सरकार ने 12 जिला प्रशासन से 17 नगर पालिकाओं के वार्ड परिसीमन जिम्मेदारी लेकर स्वायत्त शासन विभाग को सौंपी. जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर इन 17 नवगठित नगरीय निकायों में वार्डों की कुल संख्या का भी निर्धारण भी किया गया.

नगर पालिका जिला प्रस्तावित वार्ड जनसंख्या
बसेड़ी धौलपुर 25 22872
सरमथुरा धौलपुर 25 21110
मंडावरी दौसा 20 10798
जावाल सिरोही 20 10293
सीकरी भरतपुर 25 17148
उच्चैन भरतपुर 25 22445
बस्सी जयपुर 35 26029
पावटा-प्रागपुरा जयपुर 35 33031
अटरू बारां 25 24691
सपोटरा करौली 20 11202
बानसूर अलवर 35 27354
रामगढ़ अलवर 35 33194
लक्ष्मणगढ़ अलवर 35 26103
भोपालगढ़ जोधपुर 25 21895
सुल्तानपुर कोटा 25 24273
बामनवास सवाई माधोपुर 20 13397
लालगढ़-जाटान श्रीगंगानगर 25 16629

राज्य सरकार इसी साल के अंत तक नवगठित नगर पालिकाओं के चुनाव कराना चाहती है. ऐसे में निर्धारित वार्डों का जनसंख्या के आधार पर परिसीमन को लेकर आदेश जारी किए गए. 22 जून से वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करने और प्रकाशन के लिए अधिसूचना जारी की गई. सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्तावों का अनुमोदन कर 30 अगस्त तक परिसीमन का काम पूरा किया जाना था, लेकिन सितंबर महीने के 7 दिन बीत जाने के बाद भी काम अब तक नहीं हो सका है.

राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या 2021

बता दें कि प्रदेश में 17 नगरपालिका और जुड़ने के बाद प्रदेश में 213 नगरीय निकाय हो गए हैं. जिनमें 10 नगर निगम, 35 नगर परिषद और 168 नगर पालिका हैं. इन नगरीय निकायों में राजनीतिक दलों की अपना वर्चस्व कायम करने की होड़ रहती है. हाल ही में आए जिला परिषद और पंचायत समितियों के परिणाम के बाद दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने आकलन में जुट गए हैं और अब फोकस नवगठित 17 नगर पालिकाओं के चुनाव पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details