जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की बानसूर विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 21 करोड़ 21 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से बानसूर के 15 गांवों में नल से पेयजल पहुंचेगा. इसके अलावा बानसूर के ही 12 गावों के लिए 16 करोड़ 79 लाख 79 हजार रुपये की पेयजल योजना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र होगी.
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत किए जाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया. कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बानूसर के बबेरा में 101 लाख, उखलेड़ा में 21.81 लाख, भग्गु का बास में 94.60 लाख, मीरापुर में 37.65 लाख, माची में 78 लाख, बड़ागांव में 272 लाख, कराना में 299 लाख, मोरोड़ी में 98 लाख, खेड़ा में 206 लाख, रायली में 69 लाख, चतरपुरा में 228 लाख, भूपसेड़ा में 187 लाख, हाजीपुर में 219 लाख, गिरूड़ी में 78 लाख और फतेहपुर में 132 लाख के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं.