जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक कर्मचारी संघ की ओर से 20वां अखिल भारतीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आरके कोठारी की ओर से की जा रही थी.
इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में खेल एकेडमी की स्थापना होनी चाहिए और विश्वविद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को प्रोजेक्ट बनाकर यूनिवर्सिटी को भेजनी चाहिए. वहीं, पूर्व विधायक रणवीर गुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में खेलों पर सरकार को अतिरिक्त बजट का प्रावधान करना चाहिए.