अमृतसर/जयपुर. कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन कारण पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को अब वतन वापस लाया जा रहा है. शनिवार को अटारी वाघा बार्डर के रास्ते करीब 208 यात्री भारत लौटे. जानकारी देते हुए एएसआई अरुणपाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 4 महीने से कई भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंसे हुए थे. उनमें से 25 जुलाई को 204, जुलाई 26 को 217 नागरिकों को वापस वतन लाया गया, जोकि अलग-अलग राज्यों के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 208 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया है. इनमें से 2 जम्मू-कश्मीर, 25 महाराष्ट्र के, 32 यूपी के, राजस्थान के 39, पंजाब के 34, दिल्ली के 22, एमपी के 15, हरियाणा के 15, तेलंगाना के 9, कर्नाटक के 4, चंडीगढ़ के 4, तमिलनाडु के 6, छत्तीसगढ़ के 6 और पश्चिम बंगाल के 3, उत्तराखंड के 2, हिमाचल प्रदेश के 2 और बिहार के रहने वाले 1 नागरिक वापस भारत आए. कुल 208 यात्री शनिवार को भारत लौटे हैं.