जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 36 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 पहुंच चुका है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 13 जयपुर, झालावाड़ 4, भरतपुर 1 और कोटा से 18 मामले सामने आए. वहीं मौत का कुल आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है.
पढ़ें-चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले
प्रदेश भर के 26 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमण के 2000 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें अजमेर से 106, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 61, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 107, भीलवाड़ा से 33, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 753, जैसलमेर से 34, झालावाड़ से 24, झुंझुनू से 40, जोधपुर से 310, करौली से 3, कोटा से 140, नागौर से 93, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 4, टोंक से 115 और उदयपुर से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
सैंपलिंग के आंकड़ें
प्रदेश में अब तक 69,764 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 63,485 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 4315 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 451 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 158 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 28 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.