जयपुर.शहर के पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम संख्या 3 में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त मोहम्मद सलीम को 20 साल का कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही न्यायालय ने झोटवाड़ा के मदीना कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय अभियुक्त पर 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया हैं.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त और पीड़ित परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे. घटना के दिन 23 अगस्त 2018 को पीड़िता की मां दिन में सो कर उठी थी. इस दौरान बाथरूम से पानी गिरने की आवाज आने पर वह वहां गई, इतने में अभियुक्त बाथरूम से निकल कर बाहर भाग गया. पीड़िता की मां ने अंदर देखा तो उसकी 3 साल की बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी.