जयपुर.भले ही शहर स्मार्ट सिटी बनता जा रहा है और यहां एसटीपी प्लांट्स को अपग्रेड किया जा रहा है. लेकिन यहां के शहरी सीवरेज सिस्टम को भी स्मार्ट बनाने की दरकार है. जनसंख्या बढ़ने के कारण परकोटे का सीवरेज सिस्टम तो पूरी तरह बिगड़ा हुआ है. इसके लिए अब 20 छोटी जेटिंग मशीन मंगवाई गई है.
पढ़ें:कोटा : LLB का रहा 28 प्रतिशत रिजल्ट, बाकी छात्रों को किया फेल, छात्रों ने जताई नाराजगी
गौरतलब है कि 484 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले जयपुर शहर की आबादी 40 लाख के करीब पहुंच चुकी है. लेकिन राजधानी जयपुर में अभी भी सीवरेज मैनेजमेंट को लेकर पुख्ता नीति तैयार नहीं की गई. कहने को तो जयपुर शहर स्मार्ट सिटी में शुमार हो रहा है. लेकिन आज भी आए दिन शहर के सीवरेज मेनहोल उफन पड़ते हैं और सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती हैं. परकोटे में तो ये समस्या आम है. इस पर महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि हेरिटेज सिटी काफी कन्जेस्टेड है. यहां सीवर लाइन पुरानी हो चुकी है और गलियां पतली है. इसके लिए छोटी सीवर जेटिंग मशीन मंगाई गई हैं. जो करीब 10 दिन में निगम के संसाधनों में जुड़ जाएंगी.