राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

COVID 19 cases in Rajasthan, COVID110 Vaccination in Rajasthan, Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 19 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
COVID 19 cases in Rajasthan, COVID110 Vaccination in Rajasthan, Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 19 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

By

Published : May 20, 2021, 9:43 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ अब नीचे जाने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,849 नए मरीज मिले हैं. जबकि 139 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि में 16,039 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

पढ़ें :Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

राजस्थान में कोरोना...

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहर सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटिलेटर्स
अजमेर 232 215 12 06
जयपुर 1928 854 78 25
जोधपुर 324 413 08 01
उदयपुर 1467 224 06 04
बीकानेर 563 317 27 13
भरतपुर 118 157 28 02
कोटा 452 233 12 01

बीते 24 घंटे में 139 की मौत...

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 139 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 37 मरीजों की मौत जयपुर में हुई है. जबकि जोधपुर में 11, उदयपुर में 13, अजमेर में 4, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3, बारां में 2, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 10, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 2, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 5, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 5, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 3, सिरोही में 1 और टोंक में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 7219 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, बीते 24 घंटे में 16039 मरीज ठीक हुए फिर भी अभी प्रदेश में कोरोना के 153126 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details