जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण शहर की 20 सड़कों का रीडवलपमेंट करेगा. गोपालपुरा बायपास से इसकी शुरुआत की जाएगी. चिन्हित 20 सड़कों के दोनों ओर व्यवसायिक पट्टे जारी किए जाएंगे. वहीं दुपहिया और चौपाहिया वाहनों के लिए पार्किंग, सिक्स लेन, सर्विस लेन, बस स्टॉप, टॉयलेट और राहगीरों के लिए पाथ वे भी बनाया जाएगा. ये प्लान यूडीएच विभाग को अनुमोदन के लिए भेजा गया है.
20 प्रमुख सड़कों का किया जाएगा रिडवलपमेंट मास्टर प्लान 2025 के अनुरूप जेडीए शहर की 20 सड़कों का रिडवेलपमेंट करेगा. इसकी शुरुआत गोपालपुरा बायपास से होगी. जिसका प्रपोजल तैयार कर जेडीए ने एंपावर्ड कमेटी को भेज दिया है. इन सड़कों पर सुविधाएं विकसित करने के साथ-साथ जिन भूखंडों पर व्यवसायिक गतिविधि हो रही हैं, उनको व्यवसायिक पट्टे भी जारी किए जाएंगे.
पढ़ें:सरकारी दफ्तरों-विभागों में अफसर कर्मचारी नजर आएंगे यूनिफॉर्म में... संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि ये वो मुख्य सड़कें हैं जिनका मास्टर प्लान 2025 में सड़क के दोनों तरफ मिक्स लैंड यूज और कमर्शियल लैंड यूज की प्लानिंग की गई है. लेकिन पूरे रोड की एक साथ प्लानिंग नहीं होने, पार्किंग के पैरामीटर्स पूरे नहीं होने और पूर्व में सहकारी समिति के प्लॉट आवंटित होने के कारण ये उस रूप में विकसित नहीं हो पाई. अब इसके पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोपालपुरा बायपास को रिडवेलप किया जाएगा. जिस का ड्राफ्ट तैयार कर निर्णय के लिए एंपावर्ड कमेटी के पास भेज दिया गया है.
राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त होने के बाद गोपालपुरा बायपास पायलट प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट किया जाएगा और उसके बाद अन्य सड़कों को रिडवेलप किया जाएगा. जिससे हाई क्वालिटी कमर्शियल लैंड डवेलप होंगे. सेफ्टी, सिक्योरिटी, फायर सेफ्टी, सेटबैक, पार्किंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही रोजगार के नए अवसर विकसित हो सकेंगे.
आपको बता दें कि गोपालपुरा बायपास के बाद टोंक रोड, डिग्गी रोड, अजमेर रोड, सीकर रोड, कालवाड़ रोड, आगरा रोड, आमेर रोड, न्यू सांगानेर रोड, क्वींस रोड, जेएलएन रोड का हिस्सा, गोविंद मार्ग का हिस्सा, मोती डूंगरी रोड का हिस्सा, शंकर मार्ग का हिस्सा, एयरपोर्ट के दक्षिणी भाग की 200 फीट रोड, जवाहर सर्किल से एयरपोर्ट टर्मिनल की 200 फीट रोड, जगतपुरा रोड वाली 160 फ़ीट रोड, रामगढ़ लिंक रोड, दशहरे कोठी रोड, पटेल मार्ग का रिडवेलपमेंट प्रस्तावित है.