राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मेडिकल टूरिज्म हब बनाने के लिए 20 स्थान किए गए चिन्हित - जयपुर की ताजा खबर

जयपुर में शनिवार को आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुए. कार्यक्रम में आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
प्रदेश में टूरिज्म हब बनाने के लिए स्थान चिन्हित

By

Published : Nov 13, 2020, 4:11 PM IST

जयपुर.कोविड-19 संक्रमण के इलाज में आयुर्वेदिक दवाओं ने अपना असर दिखाया है और पोस्ट कोविड इफेक्टेड मरीज भी आयुर्वेदिक इलाज के जरिए ठीक हो रहे हैं. इसी के तहत प्रदेश में शनिवार को धन्वंतरी जयंती के मौके पर आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुआ.

प्रदेश में टूरिज्म हब बनाने के लिए स्थान चिन्हित

कार्यक्रम में आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान आयुर्वेद की ओर से किए गए इलाज काफी कारगर साबित हुए हैं.

ऐसे में सरकार आयुर्वेद को भी कोविड-19 के इलाज में उचित स्थान दें. आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आयुर्वेद में कोविड-19 लाइलाज बीमारी की काफी संभावनाएं हैं और अभी तक मेडिकल साइंस कोविड-19 संक्रमण का इलाज नहीं ढूंढ पाई है, ऐसे में सरकार को आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहिए.

पढ़ें:जयपुर: कोरोना के प्रति जागरूक करते समय खुद बेपरवाह दिखीं मेयर, मास्क लगाना भूलीं!

इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद वैकल्पिक नहीं बल्कि स्थापित और कारगर चिकित्सा पद्धति है और आयुर्वेदिक इलाज में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल टूरिज्म और औषधीय प्लांटेशन को बढ़ावा दे रही है. साथ ही राजस्थान में मेडिको टूरिस्ट हब बनाने के लिए 20 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां नेचुरोपैथी पंच कर योगा सहित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details