जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में कार सवार तीन बदमाशों द्वारा सर्राफा बाजार से घर लौट रहे 2 ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर करीब 45 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सर्राफा व्यापारी असलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- दिल्ली में ठगी कर जियारत के लिए अजमेर आए चार आरोपी गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपए बरामद
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित अपने एक अन्य ज्वेलर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर सर्राफा बाजार से अपने घर लौट रहा था. तभी जोशी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे और पीड़ित की बाइक के आगे कार लगाकर उसे रोका. इसके बाद कार सवार तीनों बदमाशों ने पीड़ित और उसके साथी के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद बदमाश पीड़ित के साथी से जेवरात और नकदी से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाए गए बैग में नकदी और जेवरात मिलाकर कुल 45 लाख रुपए का सामान बताया जा रहा है. वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लूट की सूचना दी और झोटवाड़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. वहीं, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.