राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Discom News : 3 साल में 2.48 लाख कृषि कनेक्शनों सहित 20.63 लाख विद्युत कनेक्शन जारी, सोलर रुफटाप में भी राजस्थान तीसरे पायदान पर

Rajasthan Discom News : राजस्थान में पिछले तीन वर्षों में 2 लाख 48 हजार नए कृषि कनेक्शनों सहित 20 लाख 63 हजार नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं. इसी वित्तीय वर्ष में 60 हजार 672 कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं.

Rajasthan Discom News
Rajasthan Discom News

By

Published : Jan 11, 2022, 4:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 2 लाख 48 हजार नए कृषि कनेक्शनों सहित 20 लाख 63 हजार नए विद्युत कनेक्शन जारी (electricity connections released in Rajasthan) किए गए हैं. इस वित्तीय वर्ष में 60 हजार 672 कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने दी.

एसीएस माइंस, पेट्रोलियम और एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार को वर्चुअल बैठक में ऊर्जा विभाग से जुड़ी सभी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में विद्युत क्षेत्र में विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण तक सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने बताया कि तीन साल में प्रदेश में 2 लाख 48 हजार कृषि कनेक्शन, 12 लाख 55 हजार ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन, शहरी क्षेत्र में 3 लाख 51 हजार घरेलू कनेक्शन और 3319 बीपीएल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. अग्रवाल ने कहा कि सोलर रुफटॉप में भी राजस्थान अब देश में तीसरे पायदान पर (Rajasthan ranks third in solar rooftops) आ गया है. अब तक 516 सोलर रुफटाप संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं.

पढ़ें- Action Against Discom Officers: किसान से 20 हजार रिश्वत लेने के आरोप में डिस्कॉम अधिकारी और कर्मचारी एपीओ

अग्रवाल ने अधिकारियों से मिशन मोड पर काम करते हुए जनघोषणा पत्र, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, दिशा-निर्देशों, मुख्यमंत्री की ओर से गत समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों और मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज शिकायतों के शीघ्र व समयवद्ध निस्तारण की सराहना करते हुए आगे भी यही गति जारी रखने के निर्देश दिए.

वर्चुअल बैठक में सीएमडी डिस्कॉम्स भास्कर ए सावंत ने बताया कि विभाग की ओर से प्राप्त प्रकरणों और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज 8 लाख 26 हजार 177 शिकायतों में से 8 लाख 16 हजार 702 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज 1162 शिकायतों में से 6 शिकायतों का निस्तारण विभागीय स्तर पर होना है, जबकि 1112 शिकायतों का निस्तारण दर्ज कराया जा चुका है और 42 प्रकरण क्लोजर प्रक्रिया में है.

सावंत ने बताया कि नियमित समीक्षा और प्रभावी कार्यवाही का ही परिणाम है कि राज्य में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार यहां तक कि कोल समस्या के बावजूद निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने में सफलता प्राप्त की गई है. उन्होंने बताया कि परस्पर सहयोग व समन्वय का परिणाम है कि सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details