जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है और इसी के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. बता दें कि देशभर में 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था, तो वहीं कोरोना वायरस के कहर के चलते 25 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था.
हालांकि, अब 2 महीने की अवधि के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा है, जिसमें सर्वाधिक 4 फ्लाइट दिल्ली के लिए संचालित हो रही है. वहीं, 3 फ्लाइट बेंगलुरु के लिए संचालित हो रही है, साथ ही कई शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें-प्रदेश में घरेलू फ्लाइट सेवा आज से शुरू...यहां जानें क्या है गाइडलाइन
एयरपोर्ट पर यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, कि जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना भी अनिवार्य है. ऐसे में यदि कोई यात्री मास्क नहीं लगाता है तो यात्री को यात्रा भी नहीं करने दिया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को एक-दूसरे से करीब 6 फीट की दूरी बनाए रखना भी अनिवार्य होगा. यात्रियों को वेब चेक इन की सुविधा भी मिलेगी और एयरपोर्ट पर लगे चेक इन कियोस्क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य
जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों को यात्रा करने से पहले हर यात्री के फोन में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन इंस्टाल होना चाहिए, साथ ही उसका स्टेटस भी ग्रीन होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर यात्री को टर्मिनल में एंट्री भी नहीं मिलेगी और यात्रा को भी रद्द किया जा सकता है. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर लगी कैंटीन में केवल डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल किया जाएगा, केश पेमेंट को अभी उपयोग में नहीं लिया जाएगा.