जयपुर. कोरोना के 2 साल बाद इस बार दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद फिर से दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है. दीपावली के त्योहार के उत्साह को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport ) पर यात्रियों के लिए 20 दिवसीय दिवाली कार्निवल का बुधवार को आगाज किया गया. दिवाली कार्निवल में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. यात्रियों को उपहार और वाउचर्स जीतने का भी मौका मिलेगा. इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर शानदार और मनमोहक डेकोरेशन भी किया गया है.
पढ़ें: दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक बुधवार 12 अक्टूबर से शुरू हुए कार्निवल में यात्री विभिन्न गेमिंग एक्टिविटीज में भाग ले सकेंगे. साथ ही विभिन्न उपहार, डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स जीतने का मौका भी पा सकेंगे. दिवाली के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट के अंदर विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन और आर्ट वर्क स्थापित किए गए हैं. ये सभी डेकोरेशन डिपार्चर एंड अराइवल एरिया में किए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए हर घंटे कोई न कोई कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा.