राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत, अस्पताल में पहुंचा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक - Sawai Mansingh Hospital

सवाई मानसिंह अस्पताल में अब ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी. अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक (Liquid Medical Oxygen Tank) लाया गया है. 20 क्यूबिक मीटर के इस ऑक्सीजन टैंक में एक साथ 1700 सिलेंडर भरे जा सकते हैं, जो मौजूदा समय को देखते हुए 1 दिन की आपूर्ति कर सकता है.

Rajasthan News,  Sawai Mansingh Hospital
SMS अस्पताल में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत

By

Published : May 10, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच बीते कई दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा की ओर से कई बार सरकार को पत्र भी लिखे गए थे, ऐसे में अब अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक लाया गया है. इसी के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

SMS अस्पताल में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2 करोड़ रुपए

एसएमएस अस्पताल में अब ऑक्सीजन सप्लाई लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक (Liquid Medical Oxygen Tank) के जरिए की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेजों के संबंधित अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन टैंक स्थापित करने के आदेश जारी हुए थे, जिसमें जयपुर का SMS अस्पताल भी शामिल था. अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक स्थापित करने के लिए लाया जा चुका है.

इसको लेकर SMS अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार के दिशा निर्देशों के बाद यह मेडिकल ऑक्सीजन टैंक स्थापित करने का काम 1 सप्ताह में पूरा हो जाएगा. 20 क्यूबिक मीटर के इस ऑक्सीजन टैंक में एक साथ 1700 सिलेंडर भरे जा सकते हैं, जो मौजूदा समय को देखते हुए 1 दिन की आपूर्ति कर सकता है.

अधीक्षक ने बताया कि एसएमएस अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में कोरोना के करीब 1 हजार मरीज हैं, उनके लिए 1700 से 1800 ऑक्सीजन सिलेंडर की एक दिन में जरूरत पड़ रही है. मरीजों की संख्या अधिक होने पर यह ऑक्सीजन की मांग अधिक भी हो सकती है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन कम होने पर प्रेशर को कम नहीं किया जाता, यह केवल एक भ्रांति है और लोगों के द्वारा दुष्प्रचार किया जाता है. ऑक्सीजन की कमी होने पर प्रशासन को अवगत करा कर जल्द से जल्द सप्लाई करवाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details