जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 20 नए मामले देखने को मिले हैं. 23 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 233 रही और 18 मरीज रिकवर हुए हैं. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 6 मरीज जयपुर जिले में मिले हैं. सबसे अधिक एक्टिव केस की बात की जाए तो जयपुर और उदयपुर ऐसे जिले हैं, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. जयपुर में 64 तो उदयपुर में 61 एक्टिव केस हैं.
चिकित्सा विभाग के अनुसार अलवर में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 1, जयपुर में 6, जैसलमेर में 1, नागौर में 2, पाली में 1, राजसमन्द में 1, सवाई माधोपुर में 2 और उदयपुर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 23 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है.