राजस्थान

rajasthan

गहलोत सरकार के 2 साल : 22 मंत्री करेंगे 33 जिलों का दौरा, सरकार की उपलब्धियों का गांव-ढाणी तक करेंगे बखान

By

Published : Dec 15, 2020, 5:40 PM IST

राजस्थान की गहलोत सरकार का 17 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस दौरान राजस्थान सरकार के 22 मंत्री 33 जिलों का दौरा कर सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे.

Gehlot government completes 2 years,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

जयपुर. गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने पर 22 मंत्री 33 जिलों का दौरा करेंगे. 11 के ग्रुप में यह सभी मंत्री गांव-ढाणी तक सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी मंत्री जिलों में 5 बिंदुओं की समीक्षा, जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक, कोविड की स्थिति की समीक्षा, फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा और जिला बुकलेट जारी करवाएंगे. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को उपलब्धियों की जानकारियां देंगे.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर गहलोत-डोटासरा के बीच मंथन पूरा, अब माकन से चर्चा के बाद फाइनल होगी LIST

दरअसल, गहलोत सरकार का 17 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ऐसे में मंत्रियों को जिलों में दौरा करने की जिम्मेदारी दी गई है. 33 जिलों का दौरा दो-दो मंत्री करेंगे. सचिवालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. 19 और 20 दिसंबर को दौरे के दौरान मंत्री जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा, फ्लैगशिप योजनाओं और स्कीमों की समीक्षा करेंगे.

मंत्रियों को दी गई इन जिलों की जिम्मेदारी...

  • मंत्री बीडी कल्ला और गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री शांति धारीवाल और प्रमोद भाया कोटा, बारां और झालावाड़ दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री परसादी लाल और टीकाराम जूली जयपुर, अलवर और दौसा दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री लालचंद कटारिया और रघु शर्मा अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री हरिश चौधरी और सुखराम विश्नोई जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री उदयलाल आंजना और प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे.
  • मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक महेंद्र चौधरी जोधपुर, पाली और सिरोही दौरे पर रहेंगे.
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी और राज्य मंत्री अशोक टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी दौरे पर रहेंगे.
  • राज्यमंत्री ममता भूपेश और भजनलाल जाटव भरतपुर, धौलपुर और करौली दौरे पर रहेंगे.
  • राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और राजेंद्र सिंह यादव डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ दौरे पर रहेंगे.
  • राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और सुभाष गर्ग सीकर, चूरू और झुंझुनू दौरे पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details