राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

700 रुपए के लिए की नीयत खराब, अब कॉलेज व्याख्याता को भुगतनी होगी 2 साल की जेल

जयपुर में कॉलेज व्याख्याता को 700 रुपए के लिए नीयत खराब करना भारी पड़ गया. व्याख्याता को जयपुर की एसीबी मामलों की विशेष अदातल ने रिश्वत लेने के जुर्म में 2 साल की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

राजस्थान हिंदी खबर, जयपुर एसीबी अदालत फैसला, jaipur acb court news, rajasthan hindi news
व्याख्याता को रिश्वत लेने के जुर्म में 2 साल की सजा

By

Published : Mar 12, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने एनसीसी का सर्टिफिकेट जारी करने की एवज में विद्यार्थी से ₹700 की रिश्वत मांगने वाले कॉलेज व्याख्याता सुमेर सिंह स्वामी को 2 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त सीकर के रामगढ़ सेठान स्थित सेठ आर एन रुइया कॉलेज में व्याख्याता था और उसके पास एनसीसी अधिकारी का चार्ज भी था. परिवादी अजय कस्वा ने 24 जुलाई 2008 को एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि उसने कॉलेज से बीएससी की है और एनसीसी की परीक्षा भी पास की है. उसका एनसीसी का सी सर्टिफिकेट आ चुका है, लेकिन अभियुक्त उसे प्रमाण पत्र नहीं दे रहा.

यह भी पढे़ं-डूंगरपुरः देशी और अंग्रेजी शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी, आबकारी विभाग के राजस्व में इजाफा

अभियुक्त प्रमाण पत्र देने की एवज में उससे 700 रुपए की मांग कर रहा है, जबकि परिवादी को जानकारी मिल चुकी है कि वह परीक्षा में पास हो चुका है और कॉलेज में उसका एनसीसी प्रमाण पत्र भी आ चुका है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने अभियुक्त कॉलेज व्याख्याता को 700 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details