जयपुर.राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव होने का मामला सामने आया है. घटना में 2 महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दिया. नाहरगढ़ थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई. इसके बाद डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख अनिल, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया गया.
पढ़ें-रूपवास शराब कांड: ग्रामीणों ने कहा- लंबे समय से बेची जा रही थी अवैध शराब, प्रशासन पर गंभीर आरोप
लोगों ने पहले पथराव करने वाले पक्ष पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. लोगों के मुताबिक संक्रांति के त्यौहार पर पतंगबाजी कर रहे थे. छत के ऊपर दूसरे पक्ष के लोग आ गए और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे और पथराव कर दिया. बच्चों के पतंग लूटने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के बच्चों ने एक पतंग को लूटकर फाड़ दिया और यह बच्चों का झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और दोषी लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.
आरोपियों की तलाश जारी