राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पतंग लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, 2 महिलाएं घायल - मकर संक्रांति

जयपुर में गुरुवार को पतंग लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव का मामला सामने आया है. घटना में 2 महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Police News,  Stone pelting case in Jaipur
दो पक्षों के बीच पथराव

By

Published : Jan 14, 2021, 3:05 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव होने का मामला सामने आया है. घटना में 2 महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

दो पक्षों के बीच पथराव

तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दिया. नाहरगढ़ थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई. इसके बाद डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख अनिल, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया गया.

पढ़ें-रूपवास शराब कांड: ग्रामीणों ने कहा- लंबे समय से बेची जा रही थी अवैध शराब, प्रशासन पर गंभीर आरोप

लोगों ने पहले पथराव करने वाले पक्ष पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. लोगों के मुताबिक संक्रांति के त्यौहार पर पतंगबाजी कर रहे थे. छत के ऊपर दूसरे पक्ष के लोग आ गए और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे और पथराव कर दिया. बच्चों के पतंग लूटने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के बच्चों ने एक पतंग को लूटकर फाड़ दिया और यह बच्चों का झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और दोषी लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

आरोपियों की तलाश जारी

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि नाहरगढ़ थाने के पठानों का चौक इलाके में पतंग उड़ाने की बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और पथराव कर दिया. जिसमें 2 महिलाओं को चोटें आई हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस जाप्ता तैनात

देशमुख ने बताया कि पथराव में घायल पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एहतियातन के तौर पर इलाके में पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने बताया कि पतंगबाजी की बात को लेकर पठानों के चौक के लोगों ने धोबी घाट के घरों में जाकर मारपीट की है. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है और मकानों में तोड़फोड़ भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी लोग थाने पर एकत्रित हुए हैं.

कार्रवाई नहीं होने पर धरना की चेतावनी

स्थानीय महिला चंचल यादव ने बताया कि त्यौहार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हुआ है. इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. महिलाओं के साथ घरों में घुसकर मारपीट की गई है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की ओर से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details