राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पौने 2 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन जमा कराए बिल, अब भुगतान की तारीख आगे बढ़ाई - Rajasthan Discom News

जयपुर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब पौने 9 लाख है. इसमें से पौने 2 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराए. जयपुर डिस्कॉम के एमडी ने बिजली बिल के भुगतान की नियत तिथि बढ़ाकर 27 अप्रैल 2020 करने के आदेश जारी किए हैं.

जयपुर डिस्कॉम न्यूज,  कोविड 19,  covid 19
डिस्कॉम ने बढ़ाई बिल भुगतान करने की तारीख

By

Published : Apr 21, 2020, 8:05 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के बीच बिजली उपभोक्ताओं को डिस्कॉम ऑनलाइन तरीके से बिल जारी कर रहा है और उपभोक्ता भी यही तकनीक अपनाकर बिल का भुगतान कर रहे हैं. हालांकि जयपुर शहर में करीब पौने 9 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से महज 1 लाख 84 हजार 534 उपभोक्ता ही ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया है.

डिस्कॉम ने बढ़ाई बिल भुगतान करने की तारीख

इसके एवज में डिस्कॉम के कोष में 58 करोड़ 17 लाख रुपए ही जमा हो सके, जो उपभोक्ताओं को जारी कुल राशि 238 करोड़ 96 लाख की तुलना में बहुत कम है. यही कारण है कि जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने में जारी किए गए बिजली के बिल इनकी भुगतान की नियत तिथि 27 अप्रैल से पहले की थी, उसे बढ़ाकर 27 अप्रैल 2020 करने के आदेश जारी किए है।

पढ़ें-बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जयपुर सिटी सर्किल में कुल 8 लाख 77 हजार 697 एलटी उपभोक्ताओं को हाल ही में पिछले महीने के 238 करोड़ 96 लाख राशि के बिल जारी किए. वहीं 965 एचटी उपभोक्ताओं को 48.06 करोड़ के बिल थमाए गए. इनमें से लॉकडाउन के कारण 6 लाख 63 हजार 951 उपभोक्ताओं को 4 महीने के औसत के आधार पर बिल थमाए गए.

औसत बिल के 11766 प्रकरणों का निस्तारण

अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने बताया, कि जयपुर शहर में जिन 6 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 4 महीने के औसत के आधार पर बिजली के बिल जारी किए गए, उनमें से सुधार के लिए 12 हजार 251 उपभोक्ताओं ने अपने बिल की फोटो खींचकर संबंधित नंबर पर व्हाट्सएप की. इसके बाद उन्हें वास्तविक बिल जारी किया गया. ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 11 हजार 766 है जिनके बिल का निस्तारण किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details