जयपुर.पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान ट्रेन, बस और फ्लइट सब बंद है. वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और फुटपाथ पर रहते हैं. इन लोगों को मदद करने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.
बता दें कि जयपुर में दो समाजसेवी अरुण उपाध्याय और जयंत पुरोहित बीकानेर भोजनालय की तरफ से हर दिन 400 से 500 खाने के पैकेट्स सुबह-शाम सड़कों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. समाजसेवी अरुण उपाध्याय का कहना है कि वे सुबह 400 और शाम को 500 खाना का पैकेट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एसएमएस हॉस्पिटल और गवर्नमेंट हॉस्टल तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही इसके अलावा उन्हें जहां भी जरूरतमंद नजर आता है, उस तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें-कोटा: सांगोद कस्बे में जरूरतमंद परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री