राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदद को निकले मददगार: जयपुर में समाजसेवी प्रतिदिन बांट रहे 500 से अधिक खाने के Packets - Jaipur News

जयपुर में दो समाजसेवी अरुण उपाध्याय और जयंत पुरोहित बीकानेर भोजनालय की तरफ से हर दिन 400 से 500 खाने के पैकेट्स सुबह-शाम सड़कों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. दोनों समाजसेवियों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में पूरा राजस्थान सरकार के साथ खड़ा है. इस कोरोना वायरस संक्रमण को राजस्थान के लोग जरूर हराएंगे.

कोविड 19,  Lock down in jaipur
मदद को निकले मददगार

By

Published : Mar 26, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर.पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान ट्रेन, बस और फ्लइट सब बंद है. वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और फुटपाथ पर रहते हैं. इन लोगों को मदद करने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.

मदद को निकले मददगार

बता दें कि जयपुर में दो समाजसेवी अरुण उपाध्याय और जयंत पुरोहित बीकानेर भोजनालय की तरफ से हर दिन 400 से 500 खाने के पैकेट्स सुबह-शाम सड़कों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. समाजसेवी अरुण उपाध्याय का कहना है कि वे सुबह 400 और शाम को 500 खाना का पैकेट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एसएमएस हॉस्पिटल और गवर्नमेंट हॉस्टल तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही इसके अलावा उन्हें जहां भी जरूरतमंद नजर आता है, उस तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें-कोटा: सांगोद कस्बे में जरूरतमंद परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

वहीं, समाजसेवी जयंत रोहित का कहना है कि खाने के पैकेट के साथ-साथ पानी की बोतल भी वह लोगों को दे रहे हैं, ताकि कोई भी खाना खाने के बाद प्यासा नहीं रहे. अरुण और जयंत दोनों पिछले 5 दिन से रोज अपनी निजी गाड़ी में खाने के पैकेट लेकर अलग-अलग जगह पर लोगों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं.

अरुण उपाध्याय और जयंत पुरोहित का कहना है कि इस संकट की घड़ी में पूरा राजस्थान सरकार के साथ खड़ा है. इस कोरोना वायरस संक्रमण को राजस्थान के लोग जरूर हराएंगे. इस दौरान जिन लोगों को खाने की जरूरत है, उन तक वे खाना उपलब्ध करा रहे हैं.

पढ़ें-COVID-19: मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग देने आगे आ रहे उद्यमी

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपील की थी कि जो लोग सक्षम हैं, वह 2 लोगों का अतिरिक्त खाना पकाएं और अपने आसपास जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाएं. इससे प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details