राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, जयपुर से दिल्ली जा रहे 2 पुलिसकर्मियों की मौत - Road accident in jaipur

राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. दोनों पुलिसकर्मी तफ्तीश के लिए दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान लखेर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

जयपुर में सड़क हादसा, Road accident in jaipur
सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत

By

Published : Dec 18, 2019, 4:54 PM IST

जयपुर. राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार 2 पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया. दोनों पुलिसकर्मी जयपुर से तफ्तीश के लिए दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान चंदवाजी इलाके में लखेर गांव के पास ये हादसा हुआ. अभी ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है.

सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत

तेज कोहरे के कारण दुर्घटना होने की बात भी सामने आ रही है. इसी कोहरे के कारण टक्कर मारने वाले ट्रक की भी पहचान नहीं हो पाई. मृतकों की पहचान चित्रकूट थाने में कार्यरत एसआई सुमन और जयपुर पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में धुंध के चलते खड़े ट्रक में जा टकराई बाइक, 4 घायल

ट्रक-कार की भिड़ंत इतनी भयंकर थी, कि पुलिसकर्मियों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उसके बाद पुलिस ने भीड़ हटाकर यातायात को सुचारू किया. जानकारी के मुताबिक एसआई सुमन और कांस्टेबल महेंद्र किसी मुकदमें की तफ्तीश के लिए दिल्ली जा रहे थे और उनके साथ कार में परिवादी भी मौजूद थे.

गनीमत रही, कि कार में बैठे परिवादियों की जान बच गई. पुलिस ने दोनों शवों को चंदवाजी इलाके के एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल चंदवाजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details