राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारी होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित - राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह पदक अधिकारियों को अगले साल स्वाधीनता दिवस पर दिए जाएंगे.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
जयपुर: प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारी होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2020, 1:12 AM IST

जयपुर.केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वाधीनता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें से 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. यह पदक अगले साल स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल व एससीआरबी सुनील दत्त और उपमान निरीक्षक पुलिस मुख्यमंत्री सुरक्षा, विजिलेंस संजय श्रोत्रिय को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इसके अलावा प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

पढ़ें:विद्यालय सहायक भर्ती 2015 को निरस्त करने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी

इनमें पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, महिला थाना जोधपुर ग्रामीण नरेंद्र कुमार पुनिया, कंपनी कमांडर एसीबी राजेश कुमार जांगिड़, कंपनी कमांडर आरपीए शकील अहमद खान, उप निरीक्षक कालाडेरा धर्म सिंह, उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी रामावतार को पदक मिलेगा.

पढ़ें: BJP अटल बिहारी वाजपेयी और भैरों सिंह शेखावत से प्रेरणा लें और बदले की भावना बंद करें: खाचरियावास

साथ ही इसमें सहायक उप निरीक्षक सीओ ऑफिस अलवर ग्रामीण अजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक थाना चंदवाजी प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी हरराम मीणा, सहायक उपनिरीक्षक थाना कैथून कोटा ग्रामीण रतन सिंह, हेड कांस्टेबल डीएसबी शाखा जोधपुर पूर्व पुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर कुंभाराम, हेड कांस्टेबल थाना जहाजपुर भीलवाड़ा ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर मर्सी सिंड्रेला, कॉन्स्टेबल थाना चौहटन बाड़मेर गोपी किशन और कॉन्स्टेबल पीटीएस बीकानेर भवानी सिंह शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details