जयपुर. जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर फाटक पर बुधवार को बदमाशों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां फायरिंग के दौरान पुलिस के दो जवानो को गोली लग गई है. बता दें कि बुधवार को बगरू के एक होटल में फायरिंग के मामले को लेकर बगरू पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ वहीं पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जोबनेर थाना इलाके में हथियारों के साथ घूम रहे हैं. जिस पर बगरू पुलिस ने मौके पर पहुंच कार सवार बदमाशों का पीछा कया. जिस दौरान आसलपुर फाटक पर बदमाश कार से उतरकर भागने लगे. खुद को घिरा देख एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कांस्टेबल छोटूराम और ताराचंद के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल जवानों को ग्रीन कोरिडोर बनाकर ग्रामीण इलाके से तुरंत एसएमएस अस्पताल लाया गया. जहां ट्रॉमा आईसीयू वार्ड में दोनों जवानों का उपचार जारी है.
पढ़ें-दस हजार नकदी, 6 मोबाइल और 50 हजार का सामान ले उड़े चोर
हालांकि, इस दौरान पुलिस ने पीछा कर फायरिंग करने वाले बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू और उसके एक साथी को दबोच लिया. जबकि उसके अन्य साथी मौका पाकर भाग निकले. वहीं पुलिस की टीम बदमाशों को गिरफ्तार कर बगरू थाने ले आई जहां पर पुलिस के आला अधिकारी बदमाशों से पूछताछ में जुटे हैं. हार्डकोर बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और हत्या के तीन प्रकरणों में काफी लंबे समय से जितेंद्र वांछित भी चल रहा है.
जितेंद्र एमपी, दिल्ली और अजमेर में मर्डर के प्रकरणों में वांछित चल रहा है जिसके चलते उस पर इनाम भी घोषित किया जा चुका है. फिलहाल गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है और साथ ही मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है साथ ही दोनों जवानों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.