राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: झोटवाड़ा में 2 लोगों की कोरोना से मौत, 10 नए मामले आए सामने - 10 new cases in jhotwara

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया झोटवाड़ा थाना क्षेत्र की पवनपुरी बेनाड रोड, खोराबीसल से 10 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई.

coroan virus,  corona positive,  corona case in jaipur,  corona case in rajasthan , 2-people died of corona in jhotwara
झोटवाड़ा में 2 लोगों की कोरोना से मौत, 10 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 27, 2020, 10:40 PM IST

जयपुर. जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया झोटवाड़ा थाना क्षेत्र की पवनपुरी बेनाड रोड, खोराबीसल से 10 लोग संक्रमित हुए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि झोटवाड़ा में आए संक्रमित लोगों के घरों के पास सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें:पतंजलि और NIMS के बताने के बाद भी गहलोत सरकार के पास क्यों नहीं जानकारी : राजेंद्र राठौड़

यहां पर अलग-अलग 3 परिवारों के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. झोटवाड़ा थाना एएसआई बजरंग शर्मा ने बताया झोटवाड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को संजय नगर बी में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हो गई है. यह महिला कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसका इलाज झोटवाड़ा के दीप हॉस्पिटल में चल रहा था.

वहीं झोटवाड़ा के उद्योग नगर में भी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद पोस्टमार्टम जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से झोटवाड़ा क्षेत्र में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है.वहीं डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के निर्देशानुसार झोटवाड़ा थाना इलाके की संजय नगर बी, उद्योग नगर के आसपास कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही एरिया को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें:राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 284 नए कोरोना केस, 11 की मौत, आंकड़ा 16944

पुलिस ने दिखाई सख्ती

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा की कॉलोनिया उद्योग नगर, संजय नगर बी, बन्ने विहार, रैगर बस्ती, खातीपुरा, सत्यनगर मे कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद क्षेत्र के हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ वाहनों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details