जयपुर. जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया झोटवाड़ा थाना क्षेत्र की पवनपुरी बेनाड रोड, खोराबीसल से 10 लोग संक्रमित हुए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि झोटवाड़ा में आए संक्रमित लोगों के घरों के पास सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
पढ़ें:पतंजलि और NIMS के बताने के बाद भी गहलोत सरकार के पास क्यों नहीं जानकारी : राजेंद्र राठौड़
यहां पर अलग-अलग 3 परिवारों के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. झोटवाड़ा थाना एएसआई बजरंग शर्मा ने बताया झोटवाड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को संजय नगर बी में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हो गई है. यह महिला कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसका इलाज झोटवाड़ा के दीप हॉस्पिटल में चल रहा था.