राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में फिर हुआ हादसा, 2 लोगों की मौत - रामगढ़ सड़क दुर्घटना

रामगढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा चुटूपालू घाटी में हुआ है. जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों की मौत हो गई.

2 people died in road accident in Ramgarh,  रामगढ़ में ट्रेलर चालक और उपचालक की मौत
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में फिर हुआ हादसा

By

Published : May 15, 2020, 1:30 PM IST

रामगढ़/जयपुर : जिले के चुटूपालू घाटी में एकबार फिर हादसा हुआ है. हादसा गड़के मोड़ के पास हुआ है. जहां ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई. दोनों राजस्थान के रहने वाले थे.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची की ओर से एक ट्रेलर हजारीबाग जा रहा था. जिस पर लोहे की सीट लदे हुए थे. गड़के मोड़ के समीप ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर में टकराते हुए सड़क के बीचो-बीच पलट गया, जिससे ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में मौके पर ही ट्रक के चालक विष्णु कुमार नागर और उपचालक ईश्वर दास स्वामी की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने ट्रेलर में फंसे दोनों शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. दोनों चालक और उप चालक राजस्थान के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details